Thursday, October 21, 2010

मेष राशि स्वभाव

शहर में जब परेड आए तो ये देखना चाहिए कि उसकी अगवाई कौन कर रहा है - वो जरूर कोई मेष राशि वाला ही होगा। आप कोई भी काम ऐसा नहीं करते जिसमें कि आपको असफलता मिले, बल्कि आपका हर काम नई पहचान पाने के लिए होता है। आपको चुनौतियाँ लेना पसंद होता है तथा आप इसमें भी सबसे आगे रहना पसंद करते हैं। आप हमेशा नए विचारों से भरपूर रहते हैं तथा हर समस्या का आसान हल आपके पास जरूर होता है, चाहे समस्या कितनी भी जटिल क्यों ना हो। लेकिन अगर कोई लगातार आपको परेशान करता रहे तो आप काम नहीं कर सकते। अगर आपको आजादी दी जाए तो आप हर चुनौती का मज़ा लेते हैं तथा उसे पूरी कुशलता से हल करने की कोशिश करते हैं। हालांकि आपका साथ सभी को पसंद आता है, लेकिन फिर भी आप सबसे ज्यादा पसंदीदा लोगों में से नहीं होते कदाचित आप इस बात को दिल पर भी नहीं लेते। आपके लिए ईमानदार होना तथा अपने दिमाग की बात को सबके सामने रख पाना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। हालांकि आपको जल्दी गुस्सा नहीं आता, लेकिन अगर आप नाराज़ होते हैं तो फिर इसे छिपा पाना आपके लिए संभव नहीं होता। खुद को शांत करने का फिर एक ही तरीका बचता है कि आप अपनी नाराज़गी जल्दी से जल्दी किसी पर निकाल लें। समूह में काम करते समय भी आप खड़े हो कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में विश्वास रखते हैं। कोई आपको नज़रअंदाज़ करे, ये बात आपको कभी भी पसंद नहीं आती। अगर आपको लगता है कि कोई आपको नज़रअंदाज़ कर रहा है तो ऐसे समय में आपका प्रदर्शन और भी अच्छा होता है। आपके लिए खुद को स्थापित करना जीतने से भी ज्यादा जरूरी होता है। आप जिस भी समूह के सदस्य होते हैं आप उस समूह के लोगों को कभी भी नीचे देखने का मौका नहीं देते। जल्दबाजी की बजाय जो भी निर्णय लें वो शांति से सोच-समझ कर ही लें। मेष राशि वाले काम की शुरुआत तो पूरे उत्साह के साथ करते हैं लेकिन जहाँ बात काम को कुशलता से ख़त्म करने की आती है तो ये काम किसी और को ही करना पड़ता है। कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे कोई आपसे नाराज़ हो, इसके लिए आप कूटनीति का सहारा भी ले सकते हैं। ध्यान रखें कि गुस्सा तो किसी को भी आ सकता है।
 

No comments:

Featured Post

पाराशर के अनुसार ग्रह दृष्टि

पश्यन्ति सप्तमं सर्वे शनि जीव कुजः पुनः ।  विशेषतश्च त्रिदशत्रिकोणचतुरष्टमान् || भावः - यहाँ पर ग्रहों की दृष्टि के बारे में बतलाते हु...