Thursday, October 21, 2010

मेष राशि स्वभाव और कार्य

 आप हमेशा जल्दबाजी में रहते हैं तथा आराम से बैठ कर खाना खाने का समय आपके पास कभी भी नहीं होता। आपके खान-पान की आदतों से आपकी व्यस्त दिनचर्या का अंदाज़ा लगया जा सकता है। आपके भोजन में स्टार्च तथा तली-भुनी चीज़ों की अधिकता होती है तथा प्रेटीन ताजे फल व सब्जियों की कमी रहती है, जिसके कारण आपका पेट खराब रहता है तथा दिल का दौरा भी पड़ सकता है। आपको संतुलित खाना खाना चाहिए तथा आराम से खाना खाने के लिए समय जरूर निकालना चाहिए। कैफीन की मात्रा को भी संतुलित रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे तनाव ही बढ़ता है। नियमित रूप से हल्का व्यायाम करना भी आपके लिए जरूरी है। व्यायाम करते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि आप ज्यादा कठिन व्यायाम ना करें। रात में खाना खाने के बाद धीरे-धीरे घूमने से भी बड़ा लाभ हो सकता है। आपको चोट भी जल्दी लग जाती है, इसलिए अपना ध्यान रखें। हालांकि आप बहुत लंबे नहीं होते, लेकिन आपकी चौकोर संरचना भी इस बात का एहसास कराती है कि आप स्वस्थ हैं। आपमें से ज्यादातर लोगों की माँसपेशियाँ मजबूत तथा मुख का आकार संतुलित होता है। हालांकि आप अपनी राशि के चिन्ह भेड़ की तरह मजबूत होते हैं, लेकिन फिर भी आपको अपने खानपान तथा व्यायाम पर पूरा ध्यान देना चाहिए वरना आपके शरीर के मध्य भाग में वजन बढ़ सकता है। सिर, आँख तथा चेहरा आपके कोमल हिस्से होते हैं। आपको अक्सर सिर दर्द की शिकायत रहती है, इसलिए आपको अपने सिर पर चोट तथा आग लगने का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

1 comment:

Anonymous said...

ज्योतिष है सब शास्त्र सिरोमणि ,बड़े भाग्य से आता है ,
भूत भविष्य वर्तमान ये तीनो काल बताता है
सुरेन्द्र गौतम भोपाल

Featured Post

पाराशर के अनुसार ग्रह दृष्टि

पश्यन्ति सप्तमं सर्वे शनि जीव कुजः पुनः ।  विशेषतश्च त्रिदशत्रिकोणचतुरष्टमान् || भावः - यहाँ पर ग्रहों की दृष्टि के बारे में बतलाते हु...